मानसून पहुंचा: सोमवार तक भारी बारिश का अलर्ट
By इंडियन पब्लिक मेल , 9 June, 2018, 17:16

मुंबई.मानसून ने अनुमान से एक दिन पहले 9 जून को ही मुंबई में दस्तक दे दी। महाराष्ट्र के ठाणे, लातूर समेत कई शहरों में शनिवार को बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने कहा है कि मुंबई में 11 जून तक भारी बारिश हो सकती है। शनिवार को शहर के कई इलाकों में जलभराव होने से ट्रैफिक और लोकल सर्विस पर असर पड़ा। छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से उड़ानों में करीब 20 मिनट की देरी हुई। मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी के चलते बीएमसी ने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। तटीय इलाकों में नौसेना के जवानों की तैनाती की गई।
मौसम विभाग ने कहा- जरूरी होने पर ही घर से निकलें
- मुंबई और उससे सटे उपनगरों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग की चेतावनी पर बीएमसी ने दावा किया है कि मुंबई में इस बार कहीं भी जलभराव नहीं होगा। इसके बाद भी निचले इलाके जैसे माहिम, जोगेश्वरी में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है।
- आईएमडी के अजय कुमार ने बताया, "अगले दो दिनों में मुंबई और कोंकण इलाके में भारी बारिश की संभावना है। हमने सभी एजेंसीज और मछुआरों को भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है। लोगों को जरूरी होने पर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।"