पति से परेशान महिला को चाहिए मदद

मुंबई। रविवार को एक महिला ने ट्विटर पर एक वीडियो के जरिए पति की प्रताड़ना के खिलाफ पुलिस से मदद मांगी है। इस वी़डियो में महिला ने दावा किया है कि वह अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत करा चुकी है लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पर फिल्मकार अशोक पंडित ने पोस्ट किया है जिसमें महिला रोते हुए अब अापबीती सुनाती नजर आ रही है। महिला ने वीडियो में दावा किया है कि उसके पति के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं।
वह वीडियो में कहती है, 'मेरा पति सालों से मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता है। इस रिलेशनशिप में केवल बच्चों के लिए हूं क्योंकि मुझे उनके भविष्य की चिंता है। पति मेरी जिंदगी की जरूरतों को पूरा करने के लिए मना करता है। प्लीज मेरी मदद करो वरना वह तब तक टॉर्चर करेगा जब तक कि मैं अपनी जिंदगी खत्म न कर लूं। मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं खार की सड़क पर सुसाइड कर लूंगी।'