शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे दिन हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सुबह 9.35 बजे 332.79 (0.45%) अंकों की बढ़त के साथ 73,831.88 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 61.25 (0.27%) अंक मजबूत होकर 22,393.90 के लेवल पर पहुंच गया।हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार को बैंकिंग और आईटी सेक्टर में मजबूती से सपोर्ट सपार्ट मिला। वहीं,  FMCG, रियल्टी और मेटल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली दिख रही है। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 616 अंक फिसलकर 73,502 के स्तर पर बंद हुआ था।