भितरवार-ग्वालियर शुक्रबार के दिन मार्च माह की अंतिम तारीख में सुबह ठीक नौ बजे से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग विकास खण्ड भितरवार के विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे के मार्गदर्शन में आज ग्राम/नगर विकास प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राओं, परामर्शदाताओं के सहयोग से भितरवार क्षेत्र की82ग्राम पंचायतों02नगर परिषद भितरवार और आंतरी में संस्कृति एकता न्यास, संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन और मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संयुक्त आयोजन का लाइव प्रसारण कराया गया!शंकर व्याख्यान माला में बिषय-नित्य-अनित्य-विवेक के ऊपर व्याख्यान स्वामी नरसिंहानन्द पुरीआचार्य शंकर संस्कृति एकता न्यास का प्रबोधन हुआ स्वामी नरसिंहानन्द पुरी के द्वारा भगवत गीता जी के ज्ञान का नित्य-अनित्य और विवेक का प्रबोधन दिया इसमें सहभागिता विकास खण्ड समन्वयक मनोज दुबे, नारायण सिंह कुशवाह, ज्योति नामदेव, लक्ष्मण बाथम, कुलदीप नामदेव, मनीष शर्मा, जितेन्द्र ओझा, गोविंद सिंह परमार, राकेश रावत, बलवीर सिंह रावत, मुकेश बघेल, भीकम सिंह परिहार, नितिन गौतम, निशा रावत, धर्मेन्द्र रावत, जितेन्द्र रावत, दीपेन्द्र भार्गव, राजेश मिश्रा, राजू पाठक सहित अनेक लोगों ने सहभागिता कराई है

न्यूज़ सोर्स : ipm