हरीश विश्वकर्मा  MSW STUDENT सिमराई  {समापन का प्रतिवेदन}

स्नेह यात्रा रायसेन जिले के अब्दुल्लागंज ब्लॉक के ग्राम सर्रा से प्रारंभ की गई । यात्रा स्वामी तुरिया नंद जी महाराज ने ग्राम के मंदिर पर पूजा अर्चना करके अपने आशीर्वचन प्रदान किये। इसके पश्चात यात्रा सिहोरा होते हुए भीमबेटिका पहुंची जहां यात्रा का स्वागत पुष्पहारों से किया गया और वैष्णवी माता मंदिर परिसर में स्वामी जी का और मंदिर के मुख्य पुजारी जी का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। स्वामी जी ने समस्त ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए अपने आशीर्वचन कहे और समस्त ग्राम वासियों को व्यसन त्याग करने की प्रतिज्ञा दिलाई। ग्राम की महिलाओं ने कलश यात्रा एवं भजन के साथ यात्रा को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके पश्चात यात्रा अपने समापन स्थल ग्राम इकलवाड़ा के लिए प्रस्थान किया। ग्राम के मंदिर में यात्रा का स्वागत किया गया और स्वामी जी ने पैदल समस्त ग्राम का भ्रमण किया और मंदिर परिसर में एक भजन मंडली द्वारा बहुत सुंदर भजनों की प्रस्तुति भी दी गई। जन अभियान परिषद के जिला अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह राजपूत  एवं ब्लाक समन्वयक निशा बहेकार  ने समापन उद्बोधन दिया जिसमें समस्त सहयोगी संस्थाओं का आभार प्रकट किया और यात्रा में अपने अनुभव सांझा किए। स्वामी जी ने समस्त ग्राम वासियों को अपने आशीर्वचन कहे और पुनः यहां भी व्यसन त्याग की प्रतिज्ञा दिलाई। स्वामी जी ने अपने हाथों से यात्रा में सहयोगी रहे व्यक्तियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। प्रमाण पत्र वितरण एवं स्वामी जी के स्वागत उपरांत एक सह भोज का आयोजन किया गया जिसमें सभी सहयोगी व्यक्तियों ने भाग लिया।  इस प्रकार स्नेह यात्रा का समापन किया गया। आज यात्रा में जिला योग समिति रायसेन के अध्यक्ष श्री शशिकांत जायसवाल, उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश चौहान, कोषाध्यक्ष श्री शशिकांत सोनी, सदस्य कुमारी शिखा गौर, जिला योग प्रभारी श्री मनोहर सिंह राजपूत,  पतंजलि योग समिति के श्री रमेश चंद शर्मा , श्री नंदकिशोर जी शर्मा, जवाहरलाल जी मारन, राजेश शास्त्री जी, संजय दीक्षित जी, राजकुमारी शर्मा सभी मंडीदीप पतंजलि योग समिति एवं योग आयोग श्री तुलसीराम जी वर्मा, श्री रमेश चंद जी वर्मा, श्री मिट्ठू लाल मंडली, श्री रेवाराम चौबे जी, डॉक्टर दिनेश जी को बंसी गोहरगंज अमोदा, पतंजलि योग  समिति के श्री राजमल जी नगर, श्री अरविंद विजयवर्गीय जी, श्रीमती अनुराधा विजयवर्गीय जी,  हरि ओम केवट जी, योग आयोग दिनेश अग्रवाल जी, पतंजलि योग समिति श्री राम सिंह आर्य जी, श्री प्रवीण पटेल जी, पतंजलि योग समिति तुषार शर्मा, पतंजलि योग समिति विष्णु जी तोमर, पतंजलि योग समिति यह सभी ओबेदुल्लागंज विकासखंड के योग आयोग और पतंजलि योग समिति के पदाधिकारी योग शिक्षक और सदस्य, गायत्री परिवार तथा रामकृष्ण मिशन के सदस्य भी उपस्थित रहे।

न्यूज़ सोर्स :