बुरहानपुर ।     बुरहानपुर में आयोजित महापौर सम्मेलन में शामिल होने देशभर से पहुंचे महापौरों ने कुंडी भंडारा देखा। जम्मू के महापौर राजेंद्र शर्मा और अखिल भारतीय महापौर परिषद के महामंत्री उमाशंकर गुप्ता सहित अन्य महापौरों को इतिहासकार होशंग हवलदार ने कुंडी भंडारे की विशेषता बताई। यहां उन्होंने लिफ्ट से नीचे उतर कर विश्व की एकमात्र जीवित भूमिगत जल वितरण प्रणाली का अवलोकन किया। इसी के साथ उन्होंने शहर के अन्य ऐतिहासकि धरोहरों का भ्रमण भी किया। इतिहासकार होशंग हवलदार ने उन्हें बताया कि कुंडी भंडारे को विश्व धरोहर में शामिल कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।