श्वर द्वारा दी गई बाध्यता के बाद भी हौसलों की उड़ान रोक पाना असम्भव है। ऐसा ही कुछ  सांकेतिक भाषा दिव्यांगों द्वारा किए जाने वाले चमत्कारों को देख कर आश्चर्यचकित होना स्वाभाविक है। आज आज दिनांक 27 सितंबर 2023 को जनपद पंचायत भवन अब्दुल्लागंज में एक मुस्कान...आपके नाम मुहिम के सूत्रधार श्री सुवेश श्रीवास्तव माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल दाहोद एवम श्री दीपक मालवीय माध्यमिक शिक्षक हाई स्कूल बरखेड़ा सेतु द्वारा दिव्यांग बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। दिव्यांग बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों ने सभागार में उपस्थित हर व्यक्ति का मन मोह लिया और आश्चर्य में डाल दिया।

सुवेश श्रीवास्तव के अनुसार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को आम जनमानस तथा प्रशासन तक लाना और उनके साथ उनकी भावनाओं को जोड़ना था। जिससे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़े। शिक्षक सुवेश का कहना है की यह मुहिम अभी प्रारंभ हुई है और तब तक चलेगी जब तक एक एक दिव्यांग बच्चे तक शासन की सुविधाएं और जनमानस का सहयोग न पहुंच जाए। 

कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव एवं  विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी  एम एल राठौरिया , ए डी पी सी रायसेन मुनि राम बागड़ी,  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अब्दुल्लागंज श्रीमती युक्ति शर्मा एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी शिवनारायण चौहान थे।इसमें उनके सहायक श्री दीपक मालवीय, श्रीमति सुनीता डंगवाल (MRC) और श्रीमती वाहिदा बानो (MRC) का भी योगदान रहा।

न्यूज़ सोर्स :