सुपर 30 के आनंद सर (Super 30 Founder Anand Kumar) का बचपन संघर्षों में बीता. उनके साथ जो हुआ वो किसी और के साथ न हो इसके लिए उन्होंने सुपर 30 नाम की कोचिंग खोली. इस संस्थान में ऐसे विलक्ष्ण बच्चों को चुना जिनकी बुद्धि तो तीव्र थी लेकिन आर्थिक परिस्थिति खराब होने के चलते उन्हें सही दिशा नहीं मिल रही थी. अपने निरंतर प्रयास की बदौलत उन्होंने कई छात्रों के जीवन को रोशन किया. आज उनकी इसी उपलब्धि पर उन्हें भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की.   

 

न्यूज़ सोर्स :