मुंबई । मुंबई के पॉश इलाके वर्ली में 47वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट 97.4 करोड़ रुपये में बिका है। वर्ली को मुंबई का सबसे महंगा इलाका माना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ्लैट को डायमंड कंपनी ‎किरन जेम्स के प्रमोटर माव्जीभाई श्यामजीभाई पटेल ने खरीदा है। यह फ्लैट ओबेरॉय 360 वेस्ट प्रोजेक्ट में 47वें फ्लोर पर है। इसका एरिया 14,911 स्क्वायर फीट है। इसमें 884 स्क्वायर फीट का अतिरिक्त स्पेस है जिसे बढ़ाया जा सकता है। दस्तावेजों के मुताबिक यह फ्लैट ओएसिस रियल्टी पार्टनर स्काईलार्क बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड ने बेचा है। इस फ्लैट के साथ नौ कार पार्किंग स्लॉट्स हैं। इसकी सेल डीड 29 अप्रैल को साइन हुई और पटेल ने इस ट्रांजैक्शन पर 5.8 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी चुकाई। इस प्रोजेक्ट में चार और पांच बेडरूम के फ्लैट हैं। प्रोजेक्ट में दो टावर हैं जिनमें से एक में होटेल है और दूसरे में लग्जरी फ्लैट्स हैं। इस प्रोजेक्ट से अरब सागर का शानदार नजारा दिखता है। इसकी ऊंचाई 360 मीटर है और इसके सभी अपार्टमेंट्स वेस्ट फेसिंग हैं। इसी कारण इसका नाम 360 वेस्ट रखा गया है। देश में अब लग्जरी फ्लैट्स की बिक्री में काफी तेजी देखी जा रही है। प्रॉपर्टी कंसल्टैंट फर्म एनरॉक की हाल में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले पांच वर्षों के दौरान भारत में लग्जरी और प्रीमियम मकानों की मांग में बड़ा उछाल देखने को मिला है।