शाडोरा वार्ड क्रमांक 15 निवासी भूरिया रघुवंशी का 6 सदस्यी परिवार है। घर में बड़ी लड़की है जो एम.ए. समाजशास्त्र कर रही है। बड़ी बेटी की पढ़ाई में सबसे बड़ा व्यवधान था,पानी भरने में व्यर्थ होने वाला समय। भूरिया बताती है कि पहले वे और उनके परिजन कुएॅ से पानी भर कर लाते थे,जिसके कारण अतिरिक्त श्रम और समय लगता था। इससे बच्चों की पढाई बहुत प्रभावित होती थी। पहले जो पानी मिलता था वो गुणवत्तायुक्त भी नहीं था, पर अब जबसे शाडोरा जल प्रदाय परियोजना के अन्तर्गत नल लगा है ,तब से घर बैठे स्वच्छ जल मिल रहा है। समय की भी बचत हो रही है। भूरिया रघुवंशी शाडोरा जल प्रदाय परियोजना के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त कर रही है। उल्लेखनीय है नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी द्वारा एशियन डेवलपमेंट बैंक के सहयोग से शाडोरा में जल प्रदाय परियोजना का कार्य पूर्ण किया गया है.

न्यूज़ सोर्स : ipm