गाजियाबाद । जिले के मोदीनगर के गोविंदपुरी कॉलोनी में अनुपम श्रीवास्तक की हत्या के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को केस दर्ज किया गया। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में भी ले लिया है। बता दें, जिस वक्त अनुपम की हत्या हुई उस दौरान उसका दोस्त अरुण भी साथ था। अरुण ने पुलिस को बताया कि वह दोनों चाऊमीन लेने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान पांच आरोपी कार से आए तो उनसे कार को हटाने के लिए अनुपम ने कहा।
कार की हटाने की बात पर आरोपी गाली-गलौज करने लगे। अनुपम ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने कार उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी और 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गए। अरुण ने ये भी बताया कि जब पुलिस को सूचना दी गई तो बाइक पर दो पुलिस वाले आए, जिसे देख कर आरोपी भाग गए। थोड़ी देर रुक कर वहां से पुलिस वाले चले गए, उसी दौरान आरोपियों ने फिर से उसके ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। अनुपम की अस्पताल ले जाने के दौरान ही मौत हो गई। आपको बता दें, एक आरोपी बिल्डर का बेटा है। आरोपी राहुत चौधरी मेरठ के परतापुर के गांव छज्जुपुर का निवासी है। आरोपी के पिता मनोज बिल्डर हैं।