सीधी ।   मध्य प्रदेश के सीधी जिले में अचानक मौसम बदल गया। सुबह पांच बजे अचानक बारिश शुरू हुई और फिर ओले भी गिरे। ओले गिरने से खेतों पर परत जम गई। बेमौसम बारिश और ओलों से किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि इन दिनों मसूर की फसल पकने को तैयार है। लेकिन, बारिश और ओलों के कारण पूरी फसल नष्ट हो गई है।  किसानों के अनुसार मसूर, चना, अलसी और अरहर की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है तो वहीं गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है। ऐसे में अब किसानों को सरकार से मुआवजे की आस है। ग्राम पंचायत जमुनिहा नंबर 2 के सहायक सचिव रमेश शुक्ला ने बताया है कि सुबह से ही तेज हवा के साथ ओले पड़ने शुरू हो गए थे। ओले और बारिश से किसानों की फसलें तो खराब हुई हैं, साथ ही कई घर के छप्पर उड़ और सीमेंट की चादर भी टूट गई है।