भोपाल। पिपलानी थाना पुलिस ने नाबालिग सहित दो शातिर वाहन चोरो को दबोचते हुए भोपाल सहित विदिशा की एक वाहन चोरी सहित दस वारदातो का खुलासा करते हुए आरोपियो के कब्जे से 8मोटर सायकल और 2 एक्टीवा सहित 10 दो पहिया वाहन जप्त किये है। अधिकारियो ने बताया कि बीती 13 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सदिंग्ध युवक पिपलानी गणेश मंदिर के पास बिना नबंर की बाइक लेकर खड़ा है, जो उसे सस्ते दामो मे बेचने की फिराक मे है। खबर मिलते ही टीम ने घेराबंदी कर सदिंग्ध युवक को पकड लिया। पूछताछ में उसकी पहचान राजा नायक उर्फ राजा कुकर पिता फूल सिंह नायक (23) निवासी झुग्गी सरकारी स्कूल के पास रायसेन रोड छोटी खजूरी थाना बिलखिरिया के रुप में हुई। उसके पास मौजूद बाइक के बारे में पूछताछ करने पर वह सकपका गया और गोलमोल जवाब देने लगा। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने यह बाइक चोरी की थी, और इसे बेचने की फिराक में था। आरोपी को थाने लाकर अन्य वाहन चोरी की घटनाओ के संबध में पूछताछ करने पर राजा कुकर ने बताया की उसने भोपाल शहर के अलग-अलग थाना इलाको पिपलानी, कोहेफिजा, गोविन्दपुरा के साथ ही गंजबासौदा जिला विदिशा से बाइक और एक्टिवा सहित दस वाहन चोरी किये है। आरोपी ने खुलासा किया कि गोविन्दपुरा थाना इलाके से उसने दो मोटर सायकल अपने एक अन्य साथी के  मिलकर चोरी की है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके किशोर साथी को भी पकड़ लिया। पूछताछ में उसने वाहन चोरी करना स्वीकार किया। दोनो आरोपीयो की निशानदेही पर टीम ने सात लाख से अधिक कीमत की 8 मोटर सायकल और 2 एक्टीवा सहित 10 वाहन जप्त किये है। पुलिस आरोपियो का अपराधिक रिकार्ड खंगालने के साथ ही उनसे वाहन चोरी की अन्य घटनाओ के बारे में पूछताछ कर रही है।