आगरा। यूपी के आगरा में कर्ज में डूबे एक व्यापारी ने अपनी मां और बेटे की हत्या करने के बाद खुद भी फांसी लगा ली। इन लोगों की लाश मिलने के बाद सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। ये घटना आगरा के लॉयर्स कॉलोनी में हुई। घटना के समय व्यापारी की पत्नी राजस्थान में खाटू श्याम जी मंदिर के दर्शन करने गई थीं। इसी दौरान व्यापारी ने मां और बेटे की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि व्यापारी तरूण चौहान (43) की नौकरानी ने रविवार को उन्हें उनके कमरे में फंदे से लटका देखा था। नौकरानी ने यह भी बताया कि तरूण का बेटा और उनकी मां (65) दूसरे कमरे में मृत पड़े हैं। 
घटना का पता तब चला जब रविवार को नौकरानी अपने नियमित काम के लिए व्यापारी तरूण चौहान के घर आई थी। उसने तरूण चौहान को अपने कमरे की छत से लटका हुआ पाया। ये देख उसके होश उड़ गए। उसने पड़ोसियों को सूचित किया जिन्होंने पुलिस को सूचना दी। मामले में शहर के डीसीपी सूरज कुमार राय ने कहा जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्हें दूसरे कमरे में चौहान की मां और उनके बेटे के शव भी मिले। डीसीपी ने कहा चौहान की पत्नी शनिवार को खाटू श्याम जी मंदिर में दर्शन के लिए गई थीं। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चौहान ने पहले अपने बेटे और मां को जहर दिया और फिर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार व्यापारी के मोबाइल फोन में एक वीडियो क्लिप मिली है जिसमें वह यह कहते हुए सुना जा रहा है कि उसे लगभग 1.5 करोड़ रुपये का व्यापार घाटा हुआ है।