लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को देर शाम मौसम खराब होने के कारण अन्य शहरों से उड़ान भरकर वाराणसी आने वाले तीन विमानों को लखनऊ,दिल्ली और हैदराबाद एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया। जानकारी के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स 184 शारजाह से 189 यात्रियों को लेकर अपने निर्धारित समय से उड़ान भरकर वाराणसी एयरपोर्ट पर आ रहा था कि मौसम ख़राब होने के कारण विमान को लखनऊ एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया।

वाराणसी से शारजाह जाने वाले 141यात्रियों ने एयरलाइंस के प्रति नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। रात 11 बजे लखनऊ से विमान वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचा। इंडिगो एयरलाइन्स दिल्ली का विमान 6ई 2414 अपने निर्धारित समय के शाम 6:40 बजे से उड़ान भरकर वाराणसी आने वाला था कि विमान को वापस दिल्ली भेज दिया गया। इसी तरह इंडिगो विमान सख्या 6ई 783 हैदराबाद से रात अपने निर्धारित समय से उड़ान भरकर वाराणसी आ रहा था लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसे डायवर्ट कर कोलकाता के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि देर रात मौसम साफ होने के बाद अन्य एयरपोर्ट पर डायवर्ट किये गये विमानों का एयरपोर्ट पर आवागमन हुआ।