फर्रुखाबाद। महा शिवरात्रि के अवसर पर फर्रुखाबाद के शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है। भक्त भोले बाबा को अपनी भक्ति से प्रसन्न करने के लिए  शिव भक्तों ने जल अभिषेक करके पूजा अर्चना की।उनका जलाभिषेक कर रहे हैं।  शिव भक्तों ने मंदिर पहुंचकर शिवलिंग पर जल अभिषेक करके पूजा अर्चना की। उन्हें पुष्प, बेलपत्र और धतूरा अर्पित कर रहे हैं। फर्रुखाबाद में काशी के बाद सर्वाधिक शिव मंदिर हैं। इसलिए इसे अपरा काशी भी कहा जाता है। फर्रुखाबाद में जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया।
शहर के मंदिरों और शिवालयों में सुबह से ही शिवभक्तों का तांता लगा रहा। शहर के पांडेश्वरनाथ, कोतवालेश्वर नाथ, तामेश्वरनाथ, द्वादश ज्योर्तिलिंग धाम सहित अन्य मंदिरों शिवपूजा के लिए श्रद्धलुओं की लंबी-लंबी कतारों देखी गई। लोग सुख-समृद्धि की कामना के साथ फल-फूल, बेल पत्र, भांग, धतूरा, बेर, दूध भगवान के चरणों में अर्पित कर उन्हें प्रसन्न करने में जुटे रहे। शिवरात्रि के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना होती है। ऐसी मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन शिव को प्रसन्न करना ज्यादा आसान होता है।