भोपाल । मध्य प्रदेश का पर्यटन केंद्र सांची एमपी की पहली और देश की दूसरी सोलर सिटी बनने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 मई को इसका वर्चुअली लोकार्पण कर सकते हैं। इसके लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक कर रहे हैं। जहां नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा प्रमुख सचिव कार्यक्रम की तैयारी से अवगत कराएंगे।
बताया जा रहा है कि सांची में सौर ऊर्जा से 7.3 मेगावाट बिजली का किया उत्पादन किया जाएगा। सांची के पास नागौरी में पांच मेगावाट के सब स्टेशन में बारह सोलर पैनल लगाने का काम भी पूरा हो चुका हैं। इसके अलावा गार्डन लाइट हाइलाइट सौर पेयजल लोग परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक जनरेटर्स भी स्थापित किए जा रहे हैं। घरों में जितनी बिजली की क्षमता है उतनी कैपेसिटी से ज्यादा की सोलर रूफ टॉप उपलब्ध कराए गए हैं। घर, बाजार, सड़कें, सरकारी, प्राइवेट दफ्तर, सौर उर्जा से रौशन होंगे।