शहडोल में पिछले तीन दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बुधवार तड़के से बारिश ने और तेजी पकड़ ली, जिससे जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी की सड़कें नदी में तब्दील हो गई हैं। पानी की समुचित निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों के घरों और दुकानों के अंदर भी पानी घुस गया। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर में वर्षों पहले नगर पालिका द्वारा सकरी नाली बनवाई गयी थी, जिससे बारिश के समय पानी की समुचित निकासी नहीं हो पाती हैं और पानी सड़कों पर भरने के साथ साथ लोगों के घरों मे घुसने लगता हैं।नगर पालिका धनपुरी के वार्ड नंबर 17 माईकल चौक से लेकर लल्ला  सायकिल तिराहा तक की स्थिति बारिश में और भी भयावाह हो जाती हैं। बारिश के समय जहां सड़के व घरों में पानी भरने लग जाता हैं, वहीं बारिश बंद होने पर सड़क कचरे से पट जाती हैं। समय को देखते हुए वार्ड की नालियों का चौड़ीकरण कराया जाना बेहद जरूरी हो गया हैं।