भोपाल। प्रयागराज में आयोजित इंदिरा मैराथन में भोपाल की रेनु सिंधु ने शानदार प्रदर्शन कर महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अशोक नगर दिल्ली की रहने वाली 12 वीं की छात्रा नूतन दूसरे स्थान पर आईं। तीसरे स्थान पर प्रयागराज की शिप्रा रहीं। भोपाल के सीआइएसफ में कार्यरत रेनू ने इस मैराथन के लिए दो माह कडा परिश्रम किया था। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह उपलब्धि बहूत मायने रखती है, मुझे खुशी है कि मैं अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रही हूं, अपने इस सफर को आगे भी बढाना चाहती हूं। भोपाल के सीआइएसएफ में हवलदार की पद पर कार्यरत 26 साल की रेनु ने 2021 में खेल कोटे के माध्यम से सीआइएसएफ भिलाई में अपनी नौकरी की शुरुआत की थी, 2022 में वे भोपाल आई है। यहां पर सीआइएसएफ के कोच जगवीर सिंह के मार्गदर्शन में अपने खेल को जारी रखा और कई स्पर्धाओं में भाग लिया और सफलता भी प्राप्त की है। प्रयागराज मैराथन के लिए उन्होंने भोपाल में विशेष तैयारी की थी, सीनियर एथलीट राम मिलन के मार्गदर्शन में अभ्यास किया और यह उपलब्धि प्राप्त की है। रेनु ने कहा कि राम मिलन ने उन्हें मैराथन के लिए महत्वपूण टिप्स दिए जो मैराथन में मेरे बहुत काम आया है। मुझे अपनी इस सफलता पर बहुत खुशी हो रही है। इस मैराथन के लिए मैने दो माह तक कठ‍िन प्रशिक्षण प्राप्त किया था। राममिलन ने बताया कि रेनु बहुत अच्छी धावक है, इस मैराथन के लिए उन्होंने बहुत पसीना बहाया था। इसी का फल उन्हें पदक के रूप में मिल रहा है।

न्यूज़ सोर्स : ipm