ओरछा ।  धार्मिक एवं पर्यटन नगरी में श्री रामराजा मंदिर में मंगलवार शाम चार बजे रामराजा सरकार की विशेष आरती के साथ तीन दिवसीय रथ यात्रा पर्व शुरू हो गया। सरकार के रथ में विराजते ही लगभग एक घंटे तक नगर में झमाझम बारिश हुई। जगन्नाथ रथयात्रा के मौके पर श्री रामराजा सरकार तीन दिन तक अपने भक्तों को गर्भ गृह के बाहर चौक में रथ पर विराजमान होकर दर्शन देंगे। इस अवसर पर मंगलवार को शाम चार बजे विशेष आरती का आयोजन किया गया। मंगल पुष्य व तीन दिवसीय रथ यात्रा के पावन पर्व पर श्रीराम राजा के दरबार में बुंदेलखंड भर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पैदल चलकर ओरछा पहुंचे। मंगलवार को पुष्य नक्षत्र शुरू होते ही नगर में काफी संख्या में श्रीराम भक्तों का जमावड़ा शुरू होने लगा। सुबह आठ बजे रथयात्रा पर्व और पुष्य नक्षत्र में हुई सरकार की भव्य बाल भोग, आरती में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस अवसर पर मंदिर के प्रधान पुजारी रमाकांत शरण महाराज द्वारा श्री रामराजा सरकार का पुष्पों से विशेष श्रृंगार किया गया। दोपहर 12.30 बजे राज भोग आरती के वाद दो बजे तक मंदिर में सरकार के दर्शन होते रहे। इसके बाद शाम चार बजे रथ यात्रा पर्व पर मंदिर के चौक में रथ पर विराजमान श्रीराम, लक्ष्मण व जानकी जी की मनोहारी झांकी के दर्शनों के साथ विशेष आरती का आयोजन किया गया।

मंदिर की प्राचीन परंपरा अनुसार इस महापर्व पर श्रद्धालुओं को आम और जामुन के साथ चने व मूंग की गली हुई दाल का प्रसाद वितरित किया गया। इस पर्व के लिए प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। नगर के झांसी, बबीना, पृथ्वीपुर मार्ग पर पार्किंग में सभी वाहनों को रोक दिया गया, जिससे नगर में जाम न लग सके। नगर के मुख्य चौराहे, बेतबा नदी, मंदिर प्रांगण, महलों के पास पुलिस की विशेष टुकड़ियां तैनात रहीं। गर्मी व धूप के बीच लोगों द्वारा पैदल चलकर ओरछा आने वाले श्रद्धालुओं को लोगों द्वारा जगह-जगह ठंडा पानी, शरबत पिलाने के साथ, पूड़ी सब्जी, बूंदी के लड्डू, जलेबी व फल खिलाए गए। साथ ही नगर परिषद द्वारा श्रद्धालुओं की पेयजल व्यवस्था के लिए नगर के मुख्य स्थानों पर पानी के टेंकरों की व्यवस्था की गई और भीड़-भाड़ वाली जगह पर सफाई के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मचारी तैनात रहे। रथयात्रा के इस पावन पर्व पर श्री रामराजा सरकार मंगलवार से तीन दिनों तक मंदिर के चौक में घोड़ों के रथ में विराजमान होकर अपने भक्तों को दर्शन देंगे।