मौसम विभाग के पूर्वानुमान है सर्दी का प्रकोप रहेगा। वहीं कक्षा आठवीं तक के स्कूलों में फिलहाल शिक्षण कार्य प्रारंभ नहीं होगा और न ही विद्यार्थियों को बुलाया जाएगा।

प्रमुख सचिव स्तर से आयी चेतावनी के बाद बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने आठवीं तक के स्कूलों में शिक्षण कार्य 17 जनवरी तक स्थगित कर दिया है, जो 18 जनवरी को प्रारंभ होगा। इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह और जिला विद्यालय निरीक्षक जितेंद्र कुमार गोंड ने सोमवार को आदेश जारी कर दिया।

इसके अंतर्गत सचिव बेसिक शिक्षा ने मौसम के पूर्वानुमान से शीत लहर की संभावना जताई थी। इस कारण 16 जनवरी को कक्षा आठवीं तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में शिक्षण कार्य नहीं होगा। न ही विद्यार्थियों को भी बुलाया जाएगा। 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती के कारण अवकाश रहेगा।

स्कूल गुरुवार को खुलेंगे। उक्त आदेश का पालन सख्ती से कराया जाएगा। वहीं कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों का अवकाश 20 जनवरी तक पहले ही घोषित हो चुका है।