भोपाल। रविवार से शुरू हो रहे तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन में नेहरू युवा केन्द्र से जुड़े एवं सामुदायिक गतिविधियों के लिए नेशनल अवार्ड प्राप्त औबेदुल्लागंज ब्लाक के तामोट ग्राम के शुभम चौहान को सम्मेलन में आमंत्रण भेजा गया है वहीं मप्र जन अभियान परिषद से जुड़े विक्रम यादव को प्रदेश स्तरीय " युवा संवाद " कार्यक्रम में 12 जनवरी को भोपाल में आमंत्रित किया गया है। ज्ञात हो कि शुभम चौहान  जहां भारतीय संस्कृति सामुदायिक विकास एवं सामुदायिक जागरण पर कई मंच से अपने उदगार रखकर अपना एवं क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं वहीं विक्रम यादव मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व कौशल  विकास पाठयक्रम से जुड़कर प्रशासन  एवं समुदाय के बीच सेतु बनकर विकास कार्य को त्वरित कराने का प्रयास कर अपने वार्ड में कई विकास कार्य करवा चुके हैं। विक्रम के स्वच्छता,उर्जा संरक्षण एवं ग्राम को माॅडल ग्राम बनाने की दिशा  में स्थानीय प्रशासन  ने भी  प्रमाणित किया है, जिसके बाद से जन अभियान परिषद के समन्वय में भोपाल में रायसेन जिले से युवा संवाद में नेतृत्व करने का मौका मिला है। इन दो युवाओं का भारत के सतत विकास लक्ष्य 2030 की ओर अग्रणी कदम कहा जा सकता है, साथ  ही  सुशासन में समुदाय की भूमिका पर भी अन्य युवाओं को  भोजपुर के ये युवा एक नया संदेश  दे रहे हैं। 

न्यूज़ सोर्स : रामगोपाल साहू