"सबके राम - सबमें राम" फाउंडेशन द्वारा नवाचार के कार्यक्रम "व्यक्तित्व सम्मान उत्सव" का शुभारंभ स्वर्गीय श्री रामबाबू श्रीवास्तव जी के निवास पर जाकर, उन्हीं के परिजनों के साथ बैठकर किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णगोपाल पाठक जी ने बताया कि यह कार्यक्रम हमारे क्षेत्र के उन विराट व्यक्तित्व के सम्मान या पुण्य स्मरण का कार्यक्रम है जिन्होंने अपने कार्यों से संपूर्ण समाज को दिशा प्रदान की है । यह एक श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम है जिसमें एक-एक कर विराट व्यक्तित्वों का सम्मान या पुण्य स्मरण उन्ही के घर जाकर और उन्हीं के परिजनों के बीच किया जायेगा । इसी कड़ी में आज स्वर्गीय रामबाबू श्रीवास्तव जी का पुण्य स्मरण कर समाज को उनके व्यक्तित्व एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों से परिचित कराया गया । स्वर्गीय श्री रामबाबू श्रीवास्तव जी औबेदुल्लागंज नगर परिषद के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष रहे । वे हिन्दू उत्सव समिति हिरानिया औबेदुल्लागंज के अध्यक्ष एवं औबेदुल्लागंज नगर के भव्य दुर्गा मंदिर के निर्माण के सूत्रधार भी रहे । उनकी पत्नी श्रीमती द्रोपदी श्रीवास्तव, पुत्र योगेश श्रीवास्तव एवं पुत्रियों के साथ व्यक्तित्व सम्मान उत्सव के सूत्रधार कृष्णगोपाल पाठक, सुरजीत सिंह गिल, भाजपा जिला महामंत्री रवीन्द्र विजयवर्गीय, ब्राह्मण संगठन औबेदुल्लागंज के अध्यक्ष राकेश तिवारी, व्यापारी महासंघ के सचिव नीरज चावला, राम नंदवंशी, साहब सिंह चौहान, राजेश दीक्षित, राजेश सोनी राम दुबे, लक्ष्मण राजपूत, अमित साहू, अर्पित साहू, महेन्द्र सिंह चौहान, भूरा चौहान, अजय मालवीय, अजय जैन, राकेश श्रीवास्तव आदि के साथ मातृ शक्ति भी उपस्थित रहीं। नगर एवं क्षेत्र के विराट व्यक्तित्वों का परिचय नई पीढ़ी से करा उनका पुण्य स्मरण एवं सम्मानित करने के इस कार्यक्रम की सभी वर्गों द्वारा सराहना की जा रही है। ज्ञातव्य हो कि "सबके राम - सबमें राम" कार्यक्रम को कृष्णगोपाल पाठक जी के साथ उनकी 14 वर्षीय बिटिया आहना  कृष्ण पाठक, 8 वर्षीय सुदीक्षा एवं 7 वर्षीय श्लोका पाठक प्रदेश के अनेकानेक स्थानों पर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं के मध्य प्रस्तुत कर रहे हैं!

न्यूज़ सोर्स :