महिला स्वयं सहायता समूह ने कुटीर उद्योग का प्रशिक्षण लिया

आगर-मालवा, 01 जनवरी।जिले की तहसील बड़ौद के ग्राम बिनायगा बड़ोद में सहगल फाउंडेशन जिला देवास के द्वारा परिहार एग्रो हर्बल एंड एग्रीबिजनेस फार्म पर एक दिवसीय कुटीर उद्योग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें देवास जिले के विभिन्न गांव की महिला स्वयं सहायता समूह ने भाग लिया। कार्यक्रम में सहगल फाउंडेशन के गौरव दुबे, अंकित पांडे, अवंतिका आत्मनिर्भर कंपनी के सीईओ नीरज गुर्जर आदि उपस्थित थे। राष्ट्रीय जैविक प्रगतिशील किसान राधेश्याम परिहार द्वारा महिलाओं की आय कैसे बढ़े जिसमें मुख्य रुप से हाथ से दाल बनाना, पापड़,मसाले अनाज को कैसे प्रोसेसिंग करें, पोषण वाटिका से 12 महीने ताजी सब्जियां कैसे उगाए व अपने परिवार को कैसे स्वस्थ रखें आदि विषयों पर परिहार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। समूह की महिलाओं ने फार्म से जैविक उत्पाद खरीदा एवं प्राकृतिक खेती करने का संकल्प भी लिया।

न्यूज़ सोर्स : ipm