सीहोर। म.प्र. शासन के निर्देशानुसार दिनांक 16 अगस्त से 26 अगस्त 2023 तक जिला सीहोर सहित सम्पूर्ण प्रदेश में म.प्र. जन अभियान परिषद द्वारा स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पांचवे दिवस वृन्दावन महानिर्माणी अखाड़ा के महामण्ड।लेश्वार शंकर पीठाधिश्वेसर 1008 श्री श्याम चैतन्यपुरी जी महाराज के मार्गदर्शन में स्नेह यात्रा मण्डल गढ़, गुराड़ी, समापुरा, फांगिया, बलोंडिया, आबिदाबाद, बावड़िया चौर, उमरखाल, हिम्मतपुरा, शाहपुरा, झरखेड़ा में रहेगी।  यात्रा का ग्रामवासियों द्वारा भव्यम स्वारगत किया जा रहा है, गांव की महिलाऐं अपने आंगन में रंगोली बना रही है, कलश यात्रा निकालकर स्वामी जी का भव्य स्वागत किया जा रहा है। गांव-गांव में प्रसाद वितरण, रक्षासूत्र बंधन सहभोज किया जा रहा है। स्वामी जी ग्रामों सत्संपग के माध्यवम से सभी को संदेश दे रहे हैं कि सूर्य का प्रकाश, हवा, पानी किसी से भेदभाव नही करते, सबके लिए एक समान हैं तो फिर मानव क्यों  वंचित वर्ग से भेदभाव करता है। परमात्मा ने सभी को एक जैसा बनाया है। किसी से भेदभाव नही करना चाहिए। यात्रा में चम्पा लाल वर्मा (गायत्री परिवार), गोकुल सिंह पंवार (हार्टफुलनेस), सरपंच, ग्रामसचिव, स्थानीय प्रशासन के लोग उपस्थित रहे। म.प्र. जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियॉ, सीएमसीएलडीपी छात्र, मेंटर्स एवं स्वैच्छिक संगठन, स्थानीय साधु संत विशेष सहयोग कर रहे हैं।कल स्नेह यात्रा लालियाखेड़ी, कुंडिखाल, रूपदेह, रूपदी, गादिया, डुंडलावा से वि.ख. भैरूंदा के पिपलानी में प्रवेश कर घुटवानी, मांजीखेडी, श्यारमपुर में रहेगी।

न्यूज़ सोर्स :