Datia - राज्य शासन की मंशा के अनुरूप स्नेह यात्रा दूसरे तीसरे दिन शुक्रवार को दतिया जिले के 9 स्थानों पर पहुंचकर लोगांे को सामाजिक समरसता का संदेश दिया। 16 अगस्त से 26 अगस्त तक निकाली जा रही स्नेह यात्रा दूसरे दिन राज्य अतिथि पूज्य स्वामी भूमानंद सरस्वती जी महाराज के नेतृत्व में आज सुबह 9 बजे ग्राम रामनगर डेरा से स्नेह यात्रा शुरू होकर रामसागर, बड़ौनी, वरगांय, सिनावल, रिछारी, महाराजपुरा, चक्क बहादुरपुर और इमिलिया आदि ग्रामों में पहंुचने पर ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्नेह यात्रा के दौरान म.प्र. जन अभियान परिषद के संबंधित नवांकुर, प्रस्फुटन समितियों, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं, जिला समन्वयक श्री मुनेन्द्र शेजवार, श्रीमती ज्योति गोस्वामी, श्री बृजेश वर्मा सहित विभागीय अधिकारी व मैदानी कर्मचारी आदि यात्रा में शामिल हुए।

पूज्य स्वामी भूमानंद सरस्वती ने स्नेह यात्रा के दौरान यात्रा के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्नेह यात्रा के माध्यम से समाज में आपसी भाईचारा का संदेश देने के साथ-साथ अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से भी अवगत कराना है।

जिला समन्वयक श्री शेजवार ने बताया कि स्नेह यात्रा 19 अगस्त को हमीरपुर, खैरी, मकौनी, सेरसा, ललऊआ, घरावा, परासरी, भदेवरा, कामद, उनाव में यात्रा पहुंचेगी।

न्यूज़ सोर्स : ipm