प्रभातपट्टन- पूज्य साधु-संतों के सान्निध्य में सामाजिक समरसता एवम पूज्य साधु-संतों के प्रेरक मार्गदर्शन में सकारात्ममक और सार्थक वातावरण का निर्माण। समाज के समस्त वर्गों को भेदभाव भुलाकर 'एकथाल एकख्याल' के रूप में जोड़ने - का प्रयास इत्यादि शामिल हैं।
स्नेह यात्रा का शुभारंभ बेतुल जिले के प्रसिद्ध ग्राम सालवर्डी से प्रातः 9 बजे शुभारम्भ किया इसके पश्चात ग्राम पचमऊ बोरपेंड, मोरंड,चरसी,गेहूबरसा, वलनी,जामठी सवासन,बल्होरा एवं विसनूर में यात्रा ने प्रवास किया। वलनी में दोपहर  में समरसता भोज एवं बिसनुर में रात्री कालीन समरसता भोज रखा गया। यात्रा के दौरान संकीर्तन, सत्संग एवं सहभोज का आयोजन किया गया।
 स्नेह यात्रा के दौरान गुजरात जाम नगर से आये मुख्य संत  स्वामी अनुभवानंदजी महाराज (राज अतिथि दर्जा) एवम स्थानीय सन्तो का द्ल निर्धारित ग्राम / क्षेत्र में पहुँचने पर स्थानीय लोगों के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।   इसके उपरान्त संतों द्वारा ग्राम / क्षेत्र में पदयात्रा कर जनसामान्य से भेंट की तथा रक्षासूत्र बंधन, आशीर्वचन प्रदान कर तिलक लगाया।      यात्रा में सभी ग्रामो के समाज के प्रतिष्ठित नागरिक शामिल हुए।    यात्रा के  का जिले में आगमन उपरांत प्रातः एवं सायंकालीन संकीर्तन, सत्संग व सहभोज  किया आपने रामायण की चौपाई के माध्यम से हिन्दू धर्म एवम संस्कृति  जीवित रखने का आह्वान किया साथ ही मातृ देवो भवः पितृ देवो भवः जैसे वैदिक मंत्रों के माध्यम से भारतीय सांस्कृति से जुड़े रहने का संकल्प करवाया ।गायत्री परिवार के श्री यादव राव गनेशे एवम सुभाष महस्की द्वारा सभी ग्रामो में आये हुए ग्रामीणों को रक्षा सूत्र बांधे गय एवम सभी ग्रामो में समरसता भोज के तहत खीचड़ी बनाकर वितरित की गई। कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति से  आए श्री सुनील कुबड़े जी द्वारा दैनिक जीवन मे योग की महत्ता पर प्रकाश डाला,योग आयोग सेश्री सचिन सोनी,श्री विनोद परिहार ,श्री विमल कुमार दुबे शामिल हुए। इसके अलावा निर्धारित रूट के समस्त ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव रोजगार सहायक , ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, एवं cmcldp छात्रों ने व्यवस्थाओं में सहभागिता की
विशेष सहयोग ,नवांकुर संस्था से विजय बारस्कर, दुर्गेश बुआडे, कमलेश आधवरे, गोकूल रोड़ले, मेंटर् नितेश सोलंकी, बबलू बारंगे, माधोराव कापसे, पवन रायपूरे  छात्र राकेश पांसे,उत्तम सलामे, आशीष मडिकर, राहुल देशमुख, प्रियंका ठाकरे एवं रामगोपाल वराठी द्वारा किया गया। जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी जी एवं विकासखंड समन्वयक श्रीमती राधा बरोदे के मार्गदर्शन में स्नेह यात्रा सफलतापूर्वक  निर्विघ्न एवं पूर्ण उत्साह व उल्लास के साथ सम्पन्न हुई।

न्यूज़ सोर्स : ipm