मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा समाज में प्रेम सौहार्द तथा समरसता का भाव जगाने हेतु स्नेह यात्रा का आयोजन किया जा रहा है यह यात्रा पूरे प्रदेश के 313 विकास खंडों में दिनांक 16 अगस्त से 26 अगस्त के मध्य निकाली जा रही है। स्नेह यात्रा का नेतृत्व पूज्य स्वामी श्री हरी ब्रह्मोन्द्रानंदतीर्थ जी महाराज, आदि शंकर ब्रम्हा विद्यापीठ सोमाश्रम उजेली उत्तरकाशी उत्तराखंड के द्वारा किया जा रहा है यह यात्रा भोपाल जिले के बैरसिया विकासखंड ने प्रारंभ की गई है दिनांक 17 अगस्त को ग्राम पंचायत खजुरिया रामदास नलखेड़ा बिरहा श्याम खेड़ी महुआ खेड़ा हबीबगंज सरकंडी देवल खेड़ा पिपरिया सिंह राज और चटा हैड़ी यात्रा का प्रवेश हुआ। प्रत्येक ग्राम में स्वामी जी द्वारा समाज जनों के मध्य रक्षा सूत्र का बंधन किया गया। स्वामी जी द्वारा धर्म शास्त्रों के आधार पर भारत के सामाजिक सांस्कृतिक विरासत तथा सामाजिक एकता के संदर्भ में उपस्थित जन समुदाय को मार्गदर्शन प्रदान किया  ।
 दोपहर का जनसंवाद ग्राम पंचायत हबीबगंज सरकंडी  के हनुमान मंदिर में आयोजित किया गया तथा सायं कालीन जनसंवाद ग्राम पंचायत चाटा हेड़ी के हनुमान मंदिर में आयोजित किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज जनों ने भाग लिया तथा भारत की एकता तथा अखंडता हेतु संकल्प लिया दोनों ही स्थानों पर सह भोज का आयोजन किया गया जिसमें प्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया ।यात्रा में जन अभियान परिषद के  जिला समन्वयक कोकिला चतुर्वेदी भोपाल से सम्मिलित हुए गायत्री परिवार और श्री रामकृष्ण मिशन से काफी लोग सम्मिलित हुए विकासखंड समन्वयक हरिराम अहिरवार,  नरेंद्र सोलंकी परामर्शदाता रविंद्र सोनिया, मुकेश माहेश्वरी, सोनू सक्सेना, रेखा राजपूत , हरिओम कुशवाहा , नवांकुर संस्था से अमित चौहान और उनके साथियों के द्वारा ग्रामों में यात्रा का नेतृत्व किया गया ।

 

न्यूज़ सोर्स : ipm