खंडवा: हार्टफूलनेस संस्थान एवं जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में एकात्म अभियान के तहत एस. एन. कालेज खंडवा में समाज कार्य स्टूडेंट्स, मेंटर्स, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्थाओं और हैदराबाद से हार्टफूलनेस संस्थान की ओर से आये प्रशिक्षकों ने ध्यान, योग की महत्वपूर्ण जानकारियां दी, और योग की क्रियाएं करवाई गई। 21 जून अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस तक पूरे मध्यप्रदेश में एक करोड़ व्यक्तियों को एकात्म अभियान के तहत ध्यान, योग से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है । 162 देशो में हार्ट फूलनेस कार्यक्रम निशुल्क किया जा रहा है। इस अवसर पर कान्हा शांति शांति वनम् हैदराबाद से प्रशिक्षित प्रशिक्षक डॉ अक्षत वर्मा निमेश पांडे, आशीष गुप्ता, विवेक पाटीदार, मानवेन्द्र मिटावलकर, निमित्त गिरदोनिया, अनिल मेहता, विकासखंड समन्वयक राजकुमार मालाकार मौजूद रहे। खंडवा विकासखंड में 10 मई से पांच सेक्टरों के 95 ग्रामों में योग शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को योग करवाया जायेगा। 

न्यूज़ सोर्स : ipm