आज दिनांक 2/3/23 गुरुवार  को ग्राम कुडाना तहसील गुलाना जिला शाजापुर म प्र जैविक खेती पर संगोष्ठी का आयोजन  कालेश्वर वेयर हाउस पर रखा गया।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती एवं भगवान श्री बलराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया जाए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पधारे जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम राज्य मंत्री विभाष जी उपाध्याय , कृषि विज्ञान केंद्र से डी.के.तिवारी ,मुकेश सिंह आत्मा प्रोजेक्ट  जन अभियान परिषद संभाग समन्वयक  शिवप्रसाद मालवीय, जिला समन्वयक विष्णु नागर , ब्लॉक समन्वयक बद्रीलाल चौहान, सुभाष मंडलोई, शरद भंडावत मंचासीन रहे। 
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे माननीय विभाष जी द्वारा संगोष्ठी में कहा कि रासायनिक खाद की वजह से खेती बंजर  हो रही है,  बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा रासायनिक खाद बनाया जा रहा है जिसे बेहिसाब खेती में इस्तेमाल किया जा रहा है। पहले नरवाई जलाने की परंपरा नहीं थी। लेकिन आज हम लोग खेतों में आग लगाकर उसकी उर्वरक क्षमता को भी नष्ट कर रहे है। खेतों जहर  डाल कर जहरीला उत्पादन कर रहे है।
रासायनिक के कारण कैंसर, हार्टअटैक जैसी गंभीर बीमारियां हो रही है ।आजकल के बच्चों में दूषित भोजन एवं जल मिल रहा है जिसके  कारण कई प्रकार की बीमारियां पनप रही है।
                     इसी क्रम में ग्राम गुलाना में कंचन वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसायटी शाजापुर एवम ग्राम वासियों के सहयोग से  1857 के शहीदों की स्मारक का 2008 में जीर्णद्वार किया गया था। स्मारक की स्थापना के ग्राम के वरिष्ठजनों द्वारा की गई थी ।जन अभियान परिषद द्वारा 1857 क्रांति शहीदों की स्मृति में कमल रोटी यात्रा निकाली गई थी उसी समय में स्मारक को पुनः स्थापित किया गया इसका लोकार्पण बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा किया। 

न्यूज़ सोर्स : ipm