मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा निकाली जा रही है स्नेह यात्रा के द्वितीय दिवस में महामंडलेश्वर स्वामी श्री विश्वेश्वरानंद जी के मार्गदर्शन में आज यात्रा का दूसरा दिन संपन्न हुआ जिसमें पारदीखेड़ी, रूपाहेड़ा, रूपेटा, मानकुंड, पगारिया राम, भेरूपुर, बरखेड़ा, चिन्नोठा, भमूरा, धनाना एवं सेधोखेड़ी गांव में यात्रा का प्रवेश हुआ पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी जी विश्वेश्वरानंद जी गिरी महाराज के नेतृत्व में यात्रा उपरोक्त गांव  घूमकर जगह-जगह स्नेह समरसता समभाव के  भाव को जागते हुए सबको साथ रहकर कैसे जीवन यापन करें इस भाव को लेकर यात्रा चल रही हैं गांव-गांव में यात्रा का भव्य स्वागत  प्रसाद वितरण एवं  रक्षासूत्र बांधा  कर उपस्थित ग्रामीणों का अभिवादन भी किया जा रहा है यात्रा का उद्देश्य के रूप में स्वामी जी ने बताया कि सब  मानव  एक हैं और हम सब साथ रहकर राष्ट्र को आगे बढ़ते हुए सनातन संस्कृति की सेवा करें हम अगर यह संकल्प ले की घर में परिवार के साथ एवम समाज में  सबके साथ भोजन और 
भजन करें तो समाज में और परिवार में समरसता का भाव आएगा एवं स्नेह बढ़ेगा  स्नेह  बना रहेगा वह इसी प्रकार से समाज में भी हम साथ रहकर जाति-पाति के भेद को मिटा कर कर साथ रहे तो हम इस राष्ट्र को उन्नति के पद पर आगे बढ़ते हुए पुनःभारत को विश्व गुरु के स्थान पर स्थापित कर सकते है  यात्रा में विशेष रूप गायत्री परिवार, पतंजलि योगपीठ, हार्टफुलनेस, सहित अनेक धर्म संस्था के प्रतिनिधि विशेष  सहयोग कर रहे कल स्नेह यात्रा बेदाखेडी, मानाखेड़ी होते हुये सिहोर विकासखण्ड के ग्राम लालाखेड़ी में प्रवेश करेगी।

न्यूज़ सोर्स : ipm