औबेदुल्लागंज जिला रायसेन-सफलता की कहानी 

                     प्र जन अभियान परिषद से जुड़कर क्षेत्र के युवाओं में एक अलग तरह की उर्जा का संचार हुआ है। इसी कड़ी में समाज में बदलाव को लेकर शिक्षा की जोत जलाकर  युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी ही कहानी है औगंज विकास खण्ड के ग्राम गेहूंखेड़ा के सचिन चौधरी की। सचिन बताते हैं जन अभियान परिषद से जुड़कर किसी संस्था के माध्यम से कैसे सेवा की जा सकती यह सीखने को मिला। इसके बाद हमने  इन्फिनिटी नामक संस्था का गठन किया एवं इस संस्था के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने का प्रयास  कर रहे हैं। 
सचिन कहते हैं हमने इस क्लास की शुंरूआत सिर्फ 3 बच्चों से की थी लेकिन वर्तमान में हमारे अच्छे परिणाम देने के चलते 300 बच्चे जो कहीं न कहीं से महंगी शिक्षा  ग्रहण न करने के अभाव में अपने सपने पूरे नहीं कर पा रहे थे,हमारी संस्था में पढ़ने आ रहे हैं। सचिन बताते हैं हमारी संस्था में शिक्षा प्राप्त करने आ रहे 10 वीं के बच्चों का परिणाम 95 प्रतिशत  तक रहा 160 बच्चों का परिणाम 98 प्रतिशत  तक रहा।सचिन कहते हैं हम क्षेत्र में शिक्षा के माध्यम से एक बदलाव को लेकर कार्य कर रहे हैं। ग्राम विकास समिति के माध्यम से भी ग्रामशिक्षा के प्रति जाग्रति आए इस को लेकर समय समय पर कैंपेन करते रहते हैं। सचिन कहते हैं संस्था के माध्यम से अच्छा परिणाम दे सके इस को लेकर हमारे संस्थापक साथी राहुल तामने का विशेष योगदान रहता है,हमारी कोशिश रहती है कि हम उन बच्चों को चिन्हित कर आगे बढ़ाएं जो आगे तो बढ़ना चाहते हैं लेकिन किसी न किसी अभाव के पीछे रह जाते हैं। 

 

न्यूज़ सोर्स :