ओबेदुल्लागंज - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं हार्टफुलनेस संस्था हैदराबाद के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम -ग्राम में ध्यान एवं योग के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में आज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत इकलवाड़ा अंतर्गत उदयपुर,सिंहपुर,मुहासा में राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा की प्रमुख जिम्मेदारी देखने एवं भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त डीजीपी डॉ आदित्य आर्य शामिल रहे। ध्यान के दौरान श्री रवि प्रकाश पांडे उत्तर प्रदेश लखनऊ, ध्यान प्रशिक्षक डीपी शर्मा एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की ब्लॉक समन्वयक निशा पटेल नवांकुर संस्था के अध्यक्ष सुनील सेरिया,वीर सिंह चौहान परामर्शदाता प्रेम नारायण सोनी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल रहे, इस दौरान ग्रामीणों को ध्यान कराया गया एवं हर दिन ध्यान करने प्रेरित किया गया।

हरनाम ककोडिया के नेतृत्व में सफल हो रहा ध्यान कार्यक्रम

गौहरगंज सेक्टर के ग्रामों में नवाकुर संस्था के अध्यक्ष हरनाम सिह ककोडिया के नेतृत्व में ध्यान कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर महिला- पुरूष भाग ले रहे हैं।

"समूह ध्यान" का कार्यक्रम ग्राम बगासपुर में

सुलतानपुर सेक्टर के 22 ग्रामों में नवांकुर संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में ध्यान कार्यक्रम आयोजित हो चुके हैं। ग्राम बगासुर में जनपद अध्यक्ष प्रीति चौकसे के मार्गदर्शन एवं ब्लाक समन्वयक निशा पटेल के समन्वय में बड़ा आयोजन किया जा रहा है जहा "समूह ध्यान" का कार्यक्रम आयोजित होना है।

हमेंशा सेवा में तत्पर वीर सिंह चौहान

नवांकुर संस्था अध्यक्ष वीर सिंह चौहान मण्डीदीप सेक्टर में ध्यान प्रशिक्षकों की सेवा में हमेशा तत्पर रहते है। भरी दोपहरी में अपनी मोटरसाइकिल से ग्रामों में भ्रमण एवं समितियों को सूचना देकर ध्यान कार्यक्रम मे शामिल कराने प्रयास करते रहते हैं।

परामर्शदात एवं एनजीओ भी सक्रिय

सीएमसीएलडीपी कार्यक्रम में परामर्शदात के रूप में सेवा दे रहे सेवानिवृत शिक्षक प्रेमनारायण सोनी भी अपना योगदान दे रहे हैं। साथ ही अंबेडकर बृद्विस्ट चेरिटेबल सोसायटी के अध्यक्ष सुनील सेरिया द्वारा भी पूरा सहयोग प्रदान किया जा रहा है। साथ ही नवांकुर संस्था अध्यक्ष बाारेलाल नायक ,सुनैना लोवंशी ,भी ध्यान कार्यक्रम को सफल बनाने प्रयासरत हैं।

 

 

 

न्यूज़ सोर्स : ipm