औबेदुल्लागंज। पौधरोपण रोज हों और उसके पालन की फीक्र न हो तो परिणाम वैसे ही हैं जैसे बिन मां.बाप के बच्चे। जैसे लापरवाह मा-बाप अपने बच्चे को कचरे में फेंक देते हैं वेसी ही स्थिति पेड़ पौधों की भी है। पर्यावरण प्रेमी वृक्ष तो लगा रहे हैं लेकिन हमारे सभ्य समाज के नागरिक ही उन पेड़ों के पास गंदगी कर पेड़ के जीवन को समाप्त कर देते हैं।  इसी बात को ध्यान में रख मप्र जन अभियान परिषद की चयनित नगर विकास प्रस्फुटन समिति औबेदुल्लगंज पौधों को बचाने अनोखा नुस्खा अपना रही है। समिति अध्यक्ष भूपेन्द्र नागर के नेतृत्व में इस कार्य की शुरूआत कर दी गई है। भूपेन्द्र का कहना है जहां भी पेड़ लगाएंगे अब एक पट्टी लगाकर उसे बचाने सामुदायिक संवेदना जगे ऐसे स्लोगन से पेड़ को बचाने का प्रयास करेंगे, साथ पेड़ लगते ही सफाई के प्रति भी समुदाय की मानसिकता बदले ऐसा प्रयास करेंगे।  गौरतलब है कि भूपेन्द्र ,नगर एवं ग्राम को हराभरा करने निरंतर प्रयासरत हैं अब तक हजारों पेड़ लगाकर समुदाय में धरती बचाने के प्रति संवेदना पैदा कर रहे हैं। 

न्यूज़ सोर्स :