रायसेन। मप्र सरकार गैरसरकारी संगठनों को सरकार के साथ कदमताल करवाने पसीना बहा रही है।  मप्र सरकार का उपक्रम जन अभियान परिषद इस कार्य को कराने समन्वय की भूमिका में है। इस क्रम में विगत दिवस रायसेन जिले में जिला पंचायत सीइओं एवं सभाग/ जिला/ ब्लाक समन्वयकों की उपस्थिति में जिले के नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों एवं सीएमसीएलडीपी प्रोजेक्ट के परामर्शदाताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जन अभियान परिषद के समन्वयकों ने अपने कार्यो ं की रूपरेखा रखी।   जिला पंचायत सीईओ अंजू भदौरिया ने समितियों को कार्य करने के कई फार्मूले बताए ,इस दौरान उन्होने कहा कि  सरकार की योजनाओं को जन अभियान परिषद की टीम सरकार के सहयोगात्मक रूप में कार्य कर सकती है। अंकुर अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना अमृत सरोवर योजना, एवं गौशालाअें को भूसा प्रबंधन को लेकर कार्य कर सकती है।  लाडली बहना योजना एवं अकुर अभियान अंतर्गत अधिक से अधिक पौधरोपण को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज में  ब्लाक  समन्वयक के गुड इनोवेशन में जन अभियान परिषद द्वारा किये जा रहे कार्य को स्मार्ट कार्य बताते हुए सराहना की। औगंज की नवांकुर संस्थाओं एवं मेंटर्स द्वारा दिये गए प्रजेंटेशन  को जिला सीइओ एवं संभाग समन्वयक द्वारा  सराहा गया।  

नवागत सीईओ ने संभाला पदभार | New CEO takes charge - Dainik Bhaskar

न्यूज़ सोर्स :