औबेदुल्लागंज।  ग्रामोउद्योग विकास योजना के अंतर्गत एवं माटी शिल्प कौशल उन्नयन  कार्यक्रम के अंतर्गत अब मिट्टी से जुड़े शिल्पकारों को नई तकनीक से जोड़ा जा रहा हे। ब्लाक की सबसे बड़ी पंचायत तामोट से मीटीकला बोर्ड  10 दिन के प्रशिक्षण के बाद 20 इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरित  कर  अलग-अलग प्रकार के मिट्टी के उत्पाद बनाने एवं बेचने का प्रशिक्षण दे रहा है।  आज माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष रामदयाल प्रजापति ने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि हम माटी की खुशबू को देश दुनिया तक पहुंचाना चाह रहे हैं एवं इस को लेकर प्रयास भी जारी  हैं मप्र सरकार के आत्मनिर्भर अभियान एवं केन्द्र सरकार के आर्थिक रूप से मजबूत  करने हम ग्राम-ग्राम   तक पहुंच रहे हैं। इस दौरान मप्र जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा पटैल ने बताया कि हम ब्लाक में सृजन योजना के तहत ऐसे परंपरागत कारीगरों को ढूंढ रहे हैं ,माटीकला एवं ग्रामोद्योग के सहयोग से हम अपनी समितियों को भी इस अभियान से जोड़ने की पहल करेंगे। इस दौरान  भाजपा मण्डल अध्यक्ष सोनू चौकसे  जनपद सदस्य सुलैखा चौहान , समाजसेवी संजय प्रजापति , मास्टर ट्रेनर अजय मालवीय, रामकिशोर चौहान, लक्ष्मी नारायण प्रजापति ,लखन  प्रजापति  अंबेडकर बुद्विष्ट चेरिटेबल सोसायटी के सुनिल सेरिया , संजय प्रजापति  , नवांकुर वीर सिंह चौहान , ग्राम के सरपंच कपिल मेहरा  एवं भोपाल से पहुंची टीम उपस्थित थी । 

न्यूज़ सोर्स :