भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से बोर्ड पैटर्न पर कराई गई परीक्षा पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है।दोनों कक्षाओं के परीक्षा परिणामों को एक साथ घोषित किया गया है। जिसमें कक्षा पांचवीं में 82.27 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे, वहीं लगभग 17.73 फीसदी छात्र असफल रहे हैं। आठवीं के परिणाम में कुल 76.9 फीसदी छात्र सफल तो वहीं करीब 23.1 फीसदी छात्र असफल हुए हैं। राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से बोर्ड पैटर्न पर कराई गईं 5वीं और 8वीं परीक्षाओं के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं। इस बार के परीक्षा परिणामों में सरकारी स्कूल के परीक्षा परिणाम भी भी प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले बेहतर रहे हैं। मदरसा में 8वीं के 55.34 प्रतिशत छात्र फेल हुए हैं, जबकि पांचवी में 37.62 प्रतिशत छात्र फेल हुए हैं।

ग्रामीणों में बेहतर रहा परिणाम

शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 5वीं में ग्रामीण इलाकों के 86.58 प्रतिशत छात्र रहे, शहरों में यह आंकड़ा 72.73 प्रतिशत रहा। 8वीं में ग्रामीण इलाकों से 78.96 प्रतिशत और शहरी इलाकों से 68.83प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं।

छात्रों के मुकाबले छात्राओं का रिजल्ट बेहतर रहा है। 5वीं में 84.3 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। छात्रों का प्रतिशत 80.3प्रतिशत है। 8वीं में 78.9 प्रतिशत छात्राएं सफल रहीं। 73.5 प्रतिशत छात्र 8वीं में पास हुए। सोमवार दोपहर 12.30 बजे स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने भोपाल में महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान में परिणाम जारी किए।

naidunianaidunianaidunianaidunia

न्यूज़ सोर्स : ipm