Mobile Safety : तकनीक के इस युग में मोबाइल की सुरक्षा एवं मोबाइल से निजता के खतरों का आए दिन सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इस समस्या का हल आप अपने मोबाइल में एक सेटिंग कर कर सकते हैं। दरअसल गुगल ने 6.0 से उपर के वर्जन वाले मोबाइल के लिए एक खास सुविधा प्रारंभ की है। अगर आप भी अपने मोबाइल से अज्ञात टेकर सुविधा को चाले कर देते हैं तो आप अपने मोबाइल से अपने निजी जानकारी के सांझा होने के खतरे से बच सकते हैं। साथ ही मोबाइल के गुम होने पर एंड्रॉइड यूजर्स मैन्युअली भी स्कैन कर सकते हैं जिसके माध्यम से ब्लूटूथ ट्रैकर्स का पता लगाना आसान हो जाता है। इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर सेफ्टी और इमरजेंसी विकल्प पर जाना होगा।। यहां से पता चल जाएगा कि डिवाइस कहां हैं और उन्हें ढूंढने में मदद मिलेगी। हेण्डसेट का पता लगाने के अलावाए यह सुविधा उपयोगकर्ताओं को ट्रैकर को भौतिक रूप से अक्षम करने की अनुमति भी देगी। यदि एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के डिवाइस पर कोई अज्ञात ट्रैकर है तो अज्ञात ट्रैकर अलर्ट सुविधा स्वचालित रूप से सूचित करेगी। यह सुविधा ऐप्पल एयरटैग्स सहित कई अन्य ट्रैकर्स के साथ काम करती है जो ळववहसम फाइंड माई डिवाइस नेटवर्क के साथ संगत हैं। इसके अलावा एंड्रॉइड यूजर्स मैन्युअली भी स्कैन कर सकते हैं जिसके जरिए ब्लूटूथ ट्रैकर्स का पता लगाया जा सकता है। इन सब सुविधाओं के लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर सेफ्टी और इमरजेंसी विकल्प पर जाना होगा। यह एक्टिव हो जाने पर सभी सुरक्षा आपके मोबाइल पर लागू हो जाएगी।