मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत एक हजार रूपए की राशि बहनों की आर्थिक मदद के लिए वरदान साबित हो रही है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना से लाभान्वित बहनें खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहीं हैं। हर महीने एक हजार रुपये पाकर वह अपने सपनों को साकार करने के सोचने लगी है।

भोपाल जिले के अयोध्या नगर निवासी श्रीमती किरन देवी ने बताया कि एक हजार रुपए उनके खाते में आए है और इससे वह बहुत खुश हैं। वे बताती है कि इस राशि से वह बच्चों की स्कूल फीस भरेगी और अपने दैनिक खर्चों को भी पूरा करेगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए श्रीमती किरन देवी कहती हैं कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, बहनों को आगे बढ़ाने और सम्मान दिलाने वाली योजना है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसा काम कर दिया है की बच्चो की फीस और पढ़ाई की चिंता खत्म हो गई है। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का जितना धन्यवाद किया जाए उतना ही कम हैं। अब हमारे जीवन में बदलाव आएगा और छोटे-मोटे खर्चों के लिए भी हमें किसी पर निर्भर नहीं रहना होगा।

न्यूज़ सोर्स :