भोपाल ।   मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता दिल्ली में हैं। शाम को उनकी मुलाकात सोनिया गांधी और राहुल गांधी से होगी। माना जा रहा है कि तीनों के बीच मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति पर बात होगी। बता दें, आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संबंधित राज्यों के बड़े नेताओं की बैठक बुलाई है। इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ और राजस्थान के बड़े कांग्रेस नेता दिल्ली में हैं। मध्य प्रदेश विधानसभा के पिछले चुनावों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी और कमल नाथ मुख्यमंत्री बने थे, लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया की दलबदली से सरकार गिर गई थी और शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर मुख्यमंत्री बने थे। इस बार भी भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है। चुनाव माहौल बनने लगा है। दोनों दलों के बड़े नेताओं के दौरे और सभाएं शुरू हो गए हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भोपाल में बड़े आयोजनों में हिस्सा लिया है।