ईरान द्वारा जब्त किए गए कंटेनर शिप 'एमएससी एरीज जहाज' पर सवार भारतीय महिला कैडेट की घर वापसी हो गई है। विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में बताया कि एन टेसा जोसेफ उन 17 भारतीयों में से एक थी, जिसे सप्ताहांत में ईरानी सेना ने जब्त कर लिया था। केरल के त्रिशूर की रहने वाली जोसेफ गुरुवार को सुरक्षित कोच्चि लौट आई।विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि तेहरान में भारतीय मिशन कंटेनर जहाज के बाकी बचे 16 भारतीय चालक दल के सदस्यों के संपर्क में है।