नई दिल्ली । सदियों से दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश चीन इस मामले में पीछे होता दिखाई दे रहा है। दरअसल, अब भारत ने यह जगह ले ली है। दुनिया में सबसे ज्यादा आबादी वाला देश अब चीन नहीं है, बल्कि भारत है। इस साल की शुरूआत में ही ग्लोबल एक्सपर्ट्स के अनुमान के अनुसार, 2023 में सबसे ज्यादा आबादी भारत की होगी, और अब इस पर संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (यूएनएफपीए) के नवीनतम आंकड़ों ने मुहर लगा दी है।
यूएनएफपीए के आंकड़ों के मुताबिक, भारत अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। भारत में अब चीन की तुलना में 20 लाख से ज्यादा लोग हैं, और इस देश की आबादी 140 करोड़ के पार पहुंच गई है। और वहीं चीन में बच्चे पैदा करने की दर कम हुई है। यूएनएफपीए की रिपोर्ट में बताया गया है कि अब भारत की जनसंख्या 1,428.6 मिलियन है, जबकि चीन की जनसंख्या 1,425.7 मिलियन है। यानी दोनों की जनसंख्या में 2.9 मिलियन का अंतर है। रिपोर्ट में ताजा आंकड़े डेमोग्राफिक इंडिकेटर्स की कैटेगरी में दिए गए हैं।