अगर आपको भी चांद देखने का काफी शौक है, तो यह खबर आपके लिए ही है। 30 अगस्त को आसमान में ब्लू सुपरमून नजर आने वाला है। सुपर ब्लू मून इस साल का तीसरा सबसे बड़ा चांद होगा। 30 अगस्त को चांद का साइज रोज की तुलना में 7 प्रतिशत बड़ा और 16 प्रतिशत ज्यादा चमकीला दिखाई देगा। ऐसा नजारा दोबारा देखने के लिए आपको कई सालों का इंतजार करना पड़ेगा। इसलिए इसे अपनी आंखों में जरूर कैद करें। ब्लू सुपरमून हर 2 या 3 साल के बाद ही देखने को मिलता है। अब ऐसी घटना साल 2026 में देखने को मिल सकती है।

न्यूज़ सोर्स :