लखनऊ । यूपी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम की कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई सुबह से जारी है। छापेमारी हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ, फर्रूखाबाद आदि ज‍िलों में चल रही है। अभी तक प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मामला स्कालरशिप स्कैम का है। ज‍िसमें ED के न‍िशाने पर कई एजुकेशनल व मेड‍िकल इंस्टिट्यूट भी हैं।फर्रुखाबाद के मोहल्ला जोगराज स्ट्रीट निवासी डा. ओमप्रकाश गुप्ता के घर, अल्ट्रासाउंड सेंटर पर लखनऊ से आईटी टीम ने तड़के छापा मारा।

टीम के साथ आए पुलिस बल ने किसी के भी आने जाने पर रोक लगा दी है। जांच पड़ताल कर रहे अधिकारी ईडी के बताए जा रहे हैं। एक टीम इटावा-बरेली हाईवे पर स्थित ओमप्रकाश गुप्ता के नर्सिंग कालेज पर भी एक टीम छानबीन कर रही है। डा.प्रभात गुप्ता के माडर्न अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भी छापेमारी चल रही है। यहां केंद्रीय बल के जवानों को तैनात क‍िया गया है।हरदोई में ईडी ने लखनऊ की सीमा के पास अतरौली क्षेत्र के जीविका कालेज आफ फार्मेसी, कुकरा में मारा छापा। छात्रवृत्ति के मामले में प्रदेश के कुछ स्थानों पर चल रही कार्रवाई में शामिल है छापा। गांव के ही रामगोपाल का है काजेल, उनकी मां हैं प्रधान। टीम अभिलेखों की कर रही जांच।