इन्दौर । निकाय चुनाव में इन्दौर शहर से पहली बार ओवैसी की पार्टी ने प्रतयाशी उतारे हैं। वार्ड 68 बम्बई बाजार से बंटी टापिया ने नामांकन जमा किया। नामांकन जमा करने से पहले मजलिस के बंटी टापिया ने क्षेत्र में शक्ति प्रदर्शन किया।
वार्ड 68 के टाटपट्टी बाखल, पिंजारा बाखल, बम्बई बाज़ार, कड़ावघाट समेत अन्य क्षेत्रों से होते हुए वाहन रैली निकाली गई। रैली के रूप में प्रत्याशी बंटी टापिया कलेक्टर कार्यालय नामांकन जमा करने पहुंचे। मुख्य गेट पर पुलिस ने समर्थकों को रोक दिया। इसके बाद प्रत्याशी करीब कुछ समर्थकों के साथ अंदर पहुंचे और अपना नामांकन जमा किया। नामांकन जमा करने के बाद बंटी टापिया ने एमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवेसी का शुक्रिया अदा किया कि उन्होंने मुझ पर भरोसा किया और चुनाव लड़ने का मौका दिया। बंटी टापिया ने कहा हम जनता के बीच जाएंगे और अपनी बात रखेंगे और मजलिस के उद्देश्य से अवगत करवाएंगे। वार्ड 68 के विकास और बुनियादी सुविधाएं दिलवाने के लिए कार्य करेंगे।