क्विटो। दक्षिणी इक्वाडोर में राजमार्ग पर बस के पलट जाने से करीब चार लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य लोग घायल हो गए हैं। अटॉर्नी जनरल कार्यालय (एफजीई) ने सड़क दुर्घअना की जानकारी दी है। 
एफजीई ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म  एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, कि दुर्घटना के बाद तत्काल बचाव व जरुरी कार्रवाई का आदेश दे दिया गया है। बस चालक को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस संबंध में इक्वाडोर के खेल मंत्री एंड्रेस गुशमर का कहना था कि उक्त बस एक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ लोजा के एक प्रतिनिधिमंडल और कुछ परिवार के सदस्यों को ले जा रही थी। वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि प्रतिनिधिमंडल में 8-12 वर्ष की आयु के बाल ताइक्वांडो एथलीट शामिल थे, जो इस सप्ताहांत के लिए निर्धारित प्रतियोगी आयोजन में भाग लेने के लिए दक्षिणी शहर कुएनका जा रहे थे।