औबेदुल्लगंज। स्कूलों के अपने अधोसंरचना विकास के दिखावे के बीच बहुत कम की स्कूल है जो प्रायोगिक शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं।  इन सब विकारों के बीच औबेदुल्लागंज का ग्लोबल स्कूल ऑफ एक्सीलेंस "एप्लाई शिक्षा" को बढ़ावा देते दिखता है। स्कूल की प्राचार्य डॉ सोनल मेहता कहती हैं शिक्षा का अर्थ सही अर्थों में युवाओं का आत्मनिर्भर बनाना है, हमारा प्रयास रहता है कि हम जो पुस्तकों में पढाएं उसे बच्चे समुदाय के बीच एप्लाए करें। औबेदुल्लागंज में हमने कई ऐसे सामाजिक सुधारात्मक प्रयास विद्यार्थियों के साथ मिलकर करने की कोशिश की है जिससे की स्थानीय स्तर पर ही शिक्षा का स्तर सुधर सके एवं रोजगार का सृजन हो सके।  श्रीमति मेहता आज ग्लोबल स्कूल को सीबीएसी का दर्जा प्राप्त होने के अवसर पर स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों को संबोधित कर रहीं थी। इस अवसर पर स्कूल के सहयोगियों का जन्मदिन भी मनाया गया एवं पत्रकारों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया।

न्यूज़ सोर्स :