भारत का अंतरिक्ष में परचम लहराने व अंतरराष्ट्रीय स्तर में इसरो के द्वारा अपना दम दिखाने में चन्द्रपयान-3 का प्रक्षेपण भी मील का पत्थर साबित हुआ है। इस सफल प्रक्षेपण में हमारा बालाघाट जिला भी साक्षी रहा है । बालाघाट जिले के बिरसा तहसील के ग्राम कैंडा टोला के निवासी वैज्ञानिक महेंद्र कुमार ठाकरे पिता श्री खुशी याल ठाकरे ने भी इस मिशन में प्रोजेक्ट हेड की भूमिका का निर्वहन किया है । श्री महेंद्र कुमार ठाकरे वर्तमान में इसरो में वैज्ञानिक के रूप में त्रिवेंद्रम में कार्यरत है । श्री ठाकरे की शिक्षा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिरसा में पूर्ण हुई एवं आईआईटी दिल्ली से पास होकर उन्होंने इसरो में वैज्ञानिक की भूमिका के रूप में कार्य किया है । चन्द्रंयान-3 के सफल प्रक्षेपण में यहां पूरे देश में खुशी व्याप्त है वैसे ही बिरसा के इस होनहार वैज्ञानिक का टीम का सहयोगी होने के कारण जिले में भी और परिवार में खुशी व्याप्त है।

न्यूज़ सोर्स : ipm