मध्यप्रदेश शासन की गांव के बेटी योजना से गरीब परिवार की छात्रा कुमारी श्रद्धा बिसेन की पढ़ाई की राह आसान हो गई है। इस योजना का लाभ मिलने से श्रद्धा को आत्म विश्वास आ गया है कि वह अब बिना किसी व्यवधान के अपनी कालेज की पढ़ाई पूरी कर सकती है। बालाघाट जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर कटंगी तहसील के ग्राम लखनवाड़ा की निवासी बालिका कुमार श्रद्धा बिसेन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के स्‍कूल में ही की है और कक्षा 12 वीं प्रथम श्रेणी में पास की है। उसने हिम्मत करके बालाघाट के शासकीय कमला नेहरू महाविद्यालय में बी.एस-सी. प्रथम वर्ष में प्रवेश ले लिया है। लेकिन अपने गांव से रोज कालेज की पढ़ाई के लिए बस या ट्रेन से बालाघाट आने-जाने में होने वाले खर्च को देखकर उसका मन उदास होने लगा था। लेकिन गांव की बेटी योजना ने अब श्रद्धा की पढ़ाई की राह आसान कर दी है। कालेज के प्राचार्य के मार्गदर्शन में श्रद्धा ने गांव की बेटी योजना का लाभ लेने के लिए आनलाईन आवेदन कर दिया है। इससे उसे अब हर माह 500 रुपये की छात्रवृत्ति मिलने लगी है। श्रद्धा को 10 माह के लिए पांच-पांच सौ रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।

छात्रा कुमारी श्रद्धा बिसेन ने गांव की बेटी जैसी योजना लागू कर गांवों की बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है। श्रद्धा का कहना है कि इस योजना का लाभ लेकर गांवों ने निकली बालिकायें शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगी और प्रदेश के विकास को गति प्रदान करने में अपना योगदान देंगी।

न्यूज़ सोर्स : IPM