संदीप सोनी

अनूपपुर - ग्राम पंचायत डोगरा टोला में सचिव का भृष्टाचार पंचायती राज की कमर तोड़ने में आमादा है और इसी में एक बड़े भृष्टाचारी सचिव है रामचंद्र यादव जो जिस पंचायत में भी रहे भृष्टाचार की इबारत लिखते रहे और जिम्मेदार लागातर इस भृष्टाचारी सचिव को संरक्षण देने का काम करते आ रहे है से लेकर भृष्टाचार की वजह से सुर्खियों में रहे पर कार्यवाही के नाम पर सब गोलमाल

वर्तमान में  ग्राम पंचायत डोगरा टोला में पदस्थ सचिव रामचंद्र यादव के सरपंच भृष्टाचार का खुलासा हम परत दर परत खोलेंगे हर दिन एक नया खुला बतायेगा की  ऐसे ही सुर्खियों में रहने वाला सचिव सरपंच नही है डोगरा टोला ग्राम पंचायत में इन महाशय ने अक्टूबर 2023से आज दिनांक तक कितने और कैसे कैसे भृष्टाचार किये है सब का खुलासा हम करेंगे ग्रेवल मार्ग निर्माण से लेकर सामग्री खरीदी से होते हुए मजदूरी भुगतान निर्माण, से लेकर  मैदानसमतलीकरण के नाम

पर लूट का खुलासा हम परत दर परत करेंगे कैसे फर्जी बिलों का भुगतान अपने मनमाने तरीके से किये गये तो हितग्राही रुपये की सामग्री बिना निविदा के ऐसे वेंडरों से खरीदी जिनके पास न दुकान न समान ब्लैंक बिल लेकर अपने मनमर्जी मुताबिक बिल बना कर राशि का भुगतान कितने लाखो का भृष्टाचार सब का खुलासा हम करेंगे, आप को बता दे सूचना के अधिकार के तहत हमने डोगरा टोला ग्राम पंचायत की जानकारी मांगी थी सचिव रामचंद्र यादव वा सरपंच के द्वारा आधी अधूरी जानकारी उपलब्ध कराते हुए बहोत सारी जानकारी अपने हिसाब से गुमराह करने के लिए बना कर दी और जो भी जानकारी दी उनका खुलासा हम लगातार करेंगे और फिर भृष्टाचारी सचिव के एक एक भृष्टाचार का खुलासा कब किस पंचायत में कैसे कैसे भष्टाचार को अंजाम दिया

 

न्यूज़ सोर्स : ipm